Janjgir Champa News: सरपंच पति ने रची उपसरपंच की हत्या की साजिश, इस चीज की वजह से मारकर महानदी में फेंका, अब 9 आरोपी सलखो के पीछे
Janjgir Champa News: सरपंच पति ने रची उपसरपंच की हत्या की साजिश, इस चीज की वजह से मारकर महानदी में फेंका, अब 9 आरोपी सलखो के पीछे
Janjgir Champa News/Image Source: IBC24
- गांव की राजनीति में बड़ा खूनखराबा,
- सरपंच पति समेत 9 पर हत्या का केस,
- 2 नाबालिग भी शामिल,
जांजगीर-चांपा: Janjgir Champa News: जांजगीर-चांपा के बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव के उपसरपंच महेंद्र बघेल की हत्या के मामले में पुलिस ने सरपंच पति राजकुमार साहू समेत 9 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं। गिरफ़्तार 7 आरोपियों को जहां न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है वहीं 2 नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
Janjgir Champa News: दरअसल 6 सितंबर की रात उपसरपंच महेंद्र बघेल अचानक लापता हो गए। अगले दिन, 7 सितंबर को परिजनों ने बिर्रा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इधर 36 घंटे बाद जब उपसरपंच का कुछ पता नहीं चला तो ग्रामीणों ने बिर्रा चौक पर चक्काजाम कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया और सरपंच पति समेत 9 लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी दी। तब जाकर घंटे भर बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। आरोपियों ने हत्या कर शव को महानदी में बरेकेल पुल से फेंकने की जानकारी दी थी। दूसरी ओर उपसरपंच की लाश को खोजने के लिए पुलिस ने SDRF की मदद से महानदी में खोजबीन शुरू की थी। तलाश के लिए ड्रोन की भी मदद ली गई थी लेकिन 8 सितंबर की शाम तक कुछ पता नहीं चला और रेस्क्यू रोक दिया गया।
Janjgir Champa News: इस बीच पता चला कि महानदी के बीच में एक मछुआरे ने शव को देखा है। इसके बाद पुलिस फिर सक्रिय हुई। पहले तय हुआ था कि 9 सितंबर की सुबह शव को बाहर निकाला जाएगा लेकिन फिर 8 सितंबर की देर रात 11:30 बजे शव को महानदी से बाहर निकाल लिया गया। आज उपसरपंच के शव का पोस्टमार्टम किया गया। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इधर बिर्रा पुलिस ने सरपंच पति राजकुमार साहू समेत 9 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों में 2 नाबालिग हैं। आरोपियों ने उपसरपंच को पहले शराब पिलाई फिर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सरपंच पति राजकुमार साहू की कार से शव को महानदी में फेंक दिया गया।
Janjgir Champa News: आरोपियों ने सोचा था कि शव नहीं मिलने पर कोई कार्रवाई नहीं होगी इसलिए उन्होंने उपसरपंच की बाइक को भी महानदी में फेंक दिया था। पुलिस के मुताबिक उपसरपंच महेंद्र बघेल सरपंच पति से पंचायत के कार्यों में भ्रष्टाचार कराना चाहता था और उसे इस कार्य में शामिल होने के लिए दबाव बना रहा था। इससे सरपंच पति राजकुमार साहू नाखुश और परेशान था। इसके बाद उसने उपसरपंच की हत्या की साज़िश रची। हालांकि सरपंच पति की यह साज़िश नाकाम रही और अब वह सलाखों के पीछे पहुंच गया है।

Facebook



