Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir Crime News/Image Source: IBC24
जांजगीर: Janjgir Crime News: चांपा पुलिस ने दूसरों की जमीन को अपनी बताकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने के मामले में कोसमंदा गांव के पूर्व सरपंच गौतम राठौर को कोरबा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि उसकी पत्नी और जनपद सदस्य शारदा राठौर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
इस जमीन मामले में 30 लाख की धोखाधड़ी की एफआईआर चांपा थाना में दर्ज की गई है। आरोपी गौतम राठौर के खिलाफ पहले से भी एक अन्य धोखाधड़ी का मामला चांपा थाने में दर्ज है। दरअसल राजकुमार शर्मा ने चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी रीता शर्मा को हथनेवरा की जमीन गौतम राठौर ने अपनी पत्नी के नाम पर बताकर 30 लाख में बेच दी जबकि वह जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर दर्ज है और उस पर उसका कब्जा भी है।
Janjgir Crime News: धोखाधड़ी की जानकारी सामने आने के बाद चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कई लोगों के बयान लिए जिसके बाद कोसमंदा के पूर्व सरपंच गौतम राठौर और उसकी पत्नी शारदा राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। चांपा पुलिस ने पूर्व सरपंच गौतम राठौर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं जनपद सदस्य शारदा राठौर अब भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगातार दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें