Janjgir Principal Viral Video: शराबी महिला प्राचार्य की शर्मनाक करतूत! स्कूल में टेबल पर पैर रखकर सोईं, फिर करने लगी ये गन्दा काम, आंख मूंद बच्चे लौटे घर

Janjgir Principal Viral Video: शराबी महिला प्राचार्य की शर्मनाक करतूत! स्कूल में टेबल पर पैर रखकर सोईं, फिर करने लगी ये गन्दा काम, आंख मूंद बच्चे लौटे घर

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 07:48 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 07:52 PM IST

Jangir Principl Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शराब के नशे में स्कूल पहुंचीं महिला प्रधानपाठक,
  • टेबल पर पैर रखकर सो गईं,
  • जांजगीर-चांपा से शर्मनाक तस्वीरें,

जांजगीर-चांपा: Janjgir Champa News:  जांजगीर-चांपा ज़िले के बलौदा ब्लॉक के लेवई गाँव के प्राइमरी स्कूल की महिला प्रधानपाठक हीरा पोर्ते शराब के नशे में स्कूल पहुँचती हैं। हद तो तब हो गई जब वे टेबल पर पैर रखकर सो गईं और छात्र-छात्राएँ समय से पहले ही घर चले गए। इससे स्कूल की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और अभिभावकों में भारी नाराज़गी है। अभिभावकों ने प्रधानपाठक पर कार्रवाई की माँग की है। Janjgir Principal Viral Video

दरअसल लेवई गाँव के इस प्राइमरी स्कूल में कुल दो शिक्षक कार्यरत हैं। इस दौरान एक शिक्षक छुट्टी पर थे और दूसरी ओर महिला प्रधानपाठक हीरा पोर्ते शराब के नशे में स्कूल पहुँचीं और कक्षा में टेबल पर पैर रखकर सो गईं। महिला प्रधानपाठक शराब के नशे में स्कूल में अशोभनीय हरकते करते हुए भी नजर आए। इस कारण विद्यालय की पढ़ाई भगवान भरोसे चलती रही।

Janjgir Principal Viral Video: सबसे चिंताजनक बात यह है कि प्रधानपाठक रोज़ाना शराब पीकर स्कूल आती हैं लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी आँखें मूँदे बैठे हैं। इस पूरे मामले से यह स्पष्ट होता है कि या तो विभागीय अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण नहीं करते या फिर जानबूझकर ऐसे शिक्षकों को संरक्षण दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

"हीरा पोर्ते शराब पीकर स्कूल" आने का मामला क्या है?

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा ज़िले के लेवई गाँव में महिला प्रधानपाठक हीरा पोर्ते पर आरोप है कि वे रोज़ाना शराब पीकर स्कूल आती हैं और पढ़ाई की जगह टेबल पर पैर रखकर सो जाती हैं।

"हीरा पोर्ते शराब पीकर स्कूल" आने की जानकारी किसने दी?

इस मामले की जानकारी स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने दी है। उन्होंने शिक्षा विभाग से शिकायत की है और कार्रवाई की माँग की है।

क्या "हीरा पोर्ते शराब पीकर स्कूल" आने पर शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई की?

अब तक शिक्षा विभाग की ओर से कोई स्पष्ट कार्रवाई सामने नहीं आई है, जिससे विभागीय लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।

"हीरा पोर्ते शराब पीकर स्कूल" आने की वजह से छात्रों पर क्या असर पड़ा है?

छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है और कई बार समय से पहले ही बच्चों को घर लौटना पड़ रहा है।

क्या "हीरा पोर्ते शराब पीकर स्कूल" आने की घटनाएँ पहले भी हुई हैं?

स्थानीय लोगों का दावा है कि ये घटनाएं रोज़मर्रा की बात हो गई हैं और कई बार इस बारे में शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।