Reported By: Netram Baghel
,Sakti News/Image Source: IBC24
सक्ती: Sakti News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के बाराद्वार रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात महिला ट्रेन से कटकर मौत हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व आरपीएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची। घटना के बाद लगभग 4 घंटे तक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पटरियों के पास पड़ा रहा। इस दौरान कई ट्रेनें गुजरती रहीं।
आरपीएफ ने शव को ढकने या हटाने का कोई प्रयास नहीं किया और जीआरपी के आने का इंतज़ार करती रही जिससे मानवीय संवेदनशीलता पर सवाल उठने लगे। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा था। फिलहाल पुलिस महिला की शिनाख़्त करने और घटना की वास्तविकता का पता लगाने में जुटी हुई है। बता दें की जिले के बाराद्वार रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। टक्कर इतनी गंभीर थी कि महिला की जान तुरंत चली गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
Sakti News: लेकिन लगभग 4 घंटे तक महिला का शव पटरियों के पास पड़ा रहा इस दौरान कई ट्रेनें उसके ऊपर से गुजरती रहीं। आरपीएफ ने शव को ढकने या हटाने का कोई प्रयास नहीं किया और जीआरपी के आने का इंतज़ार करती रही जिससे मानवीय संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल उठे। जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने पंचनामा कार्रवाई पूरी की और अज्ञात महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद ही शव को सम्मानजनक तरीके से घटनास्थल से हटाया गया। स्थानीय लोग रेलवे प्रशासन और पुलिस की संवेदनहीनता पर नाराज़ हैं। उनका कहना है कि ऐसे मामलों में मानवीय दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। फिलहाल पुलिस महिला की पहचान और घटना के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है।