Stopped the marriage of a minor girl and told about the side effects
जांजगीर चांपा। जिले में प्रशासन ने एक बार फिर नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई है। अकलतरा क्षेत्र के परसाहीबाना गांव में नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना के बाद प्रशासन की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और परिजन को समझाइश दी। इसी माह नाबालिग लड़की की शादी रुकवाने का यह चौथा मामला है।
दरअसल, महिला व बाल विकास विभाग, जिला बाल कल्याण अधिकारी की टीम पुलिस के साथ पहुंची और लड़की के बारे में परिजन से पूछताछ की तो उसकी उम्र 16 वर्ष 2 माह निकली। इसके बाद, परिजन को बाल विवाह कानून और उसके दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। इसके बाद नाबालिग लड़की की शादी रोकी गई।
बता दे कि आज अक्ती के दिन नाबालिग की शादी होने वाली थी, जिसे प्रशासन के द्वारा रुकवाई गई है। आपको बता दें, जिले में इससे पहले बम्हनीडीह ब्लॉक के पुछेली गांव पामगढ़ ब्लॉक के मेउं गांव और जांजगीर क्षेत्र के पेंड्री गांव में प्रशासन ने नाबालिग की शादी रुकवाई थी। जिले में इससे पहले भी कई नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई जा चुकी है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें