Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir News/ Image Credit: IBC24
जांजगीर। Janjgir News: जांजगीर-चाम्पा जिले की पामगढ़ पुलिस ने दो भाईयों के ऊपर प्राणघातक हमला करने वाले महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में उपयोगकी गई टंगिया, रॉड एवं डंडा को जब्त किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी, भैंसो गांव के रहने वाले हैं।
दरअसल, दो भाई बाली यादव और नान्हू यादव, गांव के बांधाखार खेत तरफ गए थे। वहां रामलखन यादव, भरत लाल यादव, किरण यादव खेत में धान काटने को लेकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर टंगिया, रॉड, डंडा से प्राणघातक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों भाईयों को इलाज के लिए पामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति होने पर दोनों भाइयों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
Janjgir News: हमला करने वालों के खिलाफ BNS की धारा 296, 109(1), 3(5) के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी थी। पुलिस ने प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी रामलखन यादव, भरत लाल यादव, किरण यादव को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।