Janjgir Champa news: भतीजी के साथ चाचा सहित तीन आरोपियों ने किया था घिनौना काम, 3 साल बाद ऐसे हुआ खुलासा
भतीजी के साथ चाचा सहित तीन आरोपियों ने किया था घिनौना काम, 3 साल बाद ऐसे हुआ खुलासा Three accused including uncle had done abominable work with niece
Three accused arrested including uncle who incited niece to commit suicide
Three accused including uncle had done abominable work with niece: जांजगीर चांपा। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के राछाभाठा गांव की महिला को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले चाचा सहित 3 लोगों रामकिशन कश्यप, गोपीराम कश्यप, गिरिवर कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में नवागढ़ पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Read more: पलक झपकते ही चली गई पिता-पुत्र की जान, दो मासूम बच्चे भी घायल, वजह जान रह जाएंगे हैरान
दरसअल, 5 जून 2020 को राछाभाठा की 44 वर्षीय महिला खुलनबाई कश्यप की अज्ञात कारण से मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर सुसाइड नोट जब्त किया था एवं शव को पोस्टमार्टम कराया गया था। FSL रिपोर्ट में महिला के द्वारा कीटनाशक जहर का सेवन और सुसाइड नोट में उसके चाचा रामकिशन कश्यप, गोपीराम कश्यप, गिरवर कश्यप सभी कर्रा निवासी के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात सामने आई थी, जिस पर रिपोर्ट दर्ज किया गया था। मामले में नवागढ़ पुलिस ने कर्रा गांव से आरोपी चाचा समेत तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार करके न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

Facebook



