3 students scalded due to the pressure of the cooker while preparing mid-day meal in the school
जशपुर। मध्यान भोजन बनाते वक्त कुकर के प्रेशर से 3 छात्र झुलस गए। IBC24 को मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 2.00 बजे के लगभग बताई जा रही है, जो कांसाबेल विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला जामटोली का है। यहां बच्चों द्वारा मध्यान भोजन बनवाने की बात सामने आ रही है।
मध्यान भोजन बनाते वक्त एक बच्चे ने कुकर की सीटी निकाल दी जिससे कुकर के प्रेशर से निकले गैस की चपेट में आकर तीन छात्र झुलस गए। बच्चों के रोने व चीखने की आवाज सुनकर प्रधान पाठक मौके पर पहुंचे एवं आसपास के ग्रामीणों की मदद से बच्चों को उपचार के लिए सीएससी कासाबेल में भर्ती कराया, जहां तीनों बच्चों का उपचार जारी है।
इस घटना में दो बच्चों का चेहरा जलने की खबर सामने आ रही है, वहीं एक बच्चे के पैर बुरी तरह से झुलस गया है। हादसे के बाद कांसाबेल बीईओ संजीव सिंह जांच के लिए स्कूल पहुंचे व उन्होंने मध्यान भोजन की जानकारी स्कूल स्टाफ से ली। बीईओ ने आगे जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें