Jashpur News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की समाप्ती के बाद घर लौटे जवान की दर्दनाक मौत, गांव में शोक की लहर

Jashpur News: 'ऑपरेशन सिंदूर' की समाप्ती के बाद घर लौटे जवान की दर्दनाक मौत, गांव में शोक की लहर BSF jawan Kulwant Panna

Jashpur News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की समाप्ती के बाद घर लौटे जवान की दर्दनाक मौत, गांव में शोक की लहर

Jashpur News/Image Credit: IBC24


Reported By: priyal jindal,
Modified Date: May 29, 2025 / 11:45 am IST
Published Date: May 29, 2025 11:45 am IST
HIGHLIGHTS
  • BSF जवान की सड़क दुर्घटना में मौत
  • 'ऑपरेशन सिंदूर' की समाप्ती के बाद घर लौटा था जवान
  • कुलवंत पन्ना BSF की 35वीं बटालियन जैसलमेर में आरक्षक पद पर पदस्थ था

Jashpur News: जशपुर। पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की समाप्ती के बाद घर लौटे BSF जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक BSF जवान कुलवंत पन्ना जो दो दिनों पहले राजस्थान से छुट्टी पर घर लौटा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More: Raipur Crime News: पड़ोसी महिला ने बचा ली परिवार की जिंदगी… वरना राख हो जाते 13 लोग, पुरानी रंजिश के चलते असामाजिक तत्वों ने किया खौफनाक कांड 

दरअसल, कुनकुरी थाना क्षेत्र के गिनाबहार के निवासी बीएसएफ जवान 35 वर्षीय कुलवंत पन्ना BSF की 35वीं बटालियन जैसलमेर (डाबला, राजस्थान) में आरक्षक पद पर पदस्थ थे। वे कुछ ही दिन पूर्व “ऑपरेशन सिंदूर” से लौटने के बाद छुट्टी पर अपने गृहग्राम बरटोली (गिनाबहार) आए थे। जवान कुलवंत पन्ना मंगलवार की शाम अपनी पत्नी से मिलने ससुराल दुलदुला जा रहे थे। घर से निकलने के कुछ देर बाद ही गिनाबहार गौठान के पास पुलिया के समीप उनकी एक्टिवा स्कूटी अनियंत्रित होकर पुलिया के पीलर से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में पुलिया के नीचे गिरा पाया। उनके सिर और पैर में गंभीर चोटें आई थीं और अधिक रक्तस्राव हो रहा था।

Read More: Kailash Vijayvargiya Raipur Visit: MSP बढ़ाने की घोषणा से लेकर नक्सल खात्मे तक.. छत्तीसगढ़ दौरे पर आए एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कह दी ये बड़ी बात 

घटना की जानकारी उनके छोटे भाई जोनिक पन्ना और मंझले भाई आसीत पन्ना को दी गई, जो तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। वहां से ग्रामीणों की मदद से घायल कुलवंत को कुनकुरी शासकीय अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें होलीक्रास अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही बटालियन में कार्यरत उनके सहकर्मी और मित्र विशाल कुमार एवं विक्रांत मिंज जो इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए हैं, वे भी तुरंत कुनकुरी अस्पताल अंतिम दर्शन करने पहुंचे।

 ⁠

Read More: Covid-19 Cases Latest Update: कोरोना का कहर.. शहर में एक ही दिन में सामने आए डरा देने वाले आंकड़े! मचा हड़कंप, जानें कुल एक्टिव केस की संख्या 

क्षेत्र में कुलवंत की मौत को लेकर शोक की लहर दौड़ गई। उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया जवान की मौत मामले में कुनकुरी पुलिस को सूचना मिलते ही मर्ग कायम कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि बरटोली गांव में वीर सपूत के असमय निधन से परिवार सहित पूरा गांव शोक मे है। ग्रामीणों ने कुलवंत को न केवल एक सैनिक के रूप में देखा, बल्कि एक शालीन, कर्तव्यनिष्ठ और मददगार व्यक्तित्व के रूप में भी याद किया। गांव में उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।


लेखक के बारे में