Khadi and Village Industries Board provided employment to people
सीतापुर: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आज विश्व आदिवासी सम्मलेन में हिस्सा लेने सीतापुर पहुंचे है। (CM Bhupesh on Minister Smriti Irani) यहाँ उन्होंने केंद्र की सरकार, प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के मंत्रियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने खासतौर पर केंद्रीय महिला एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी को निशाने पर लिया। आज संसद में राहुल गाँधी के खिलाफ की गई बयानबाजी के सदर्भ में उन्होंने स्मृति ईरानी को निशाने पर लिया और कहा कि उन्हें गांधी परिवार का फोबिया हो गया है। सीएम ने कहा प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री भी झूठ बोलते है उसी तरह स्मृति ईरानी भी झूठ बोलती है।
अडानी मुद्दे पर केंद्र की घेराबंदी करते हुए कहा अडानी को हमने नहीं केन्द्र की मोदी सरकार ने जमीन दिया, हमने आदिवासियों की जमीने वापिस कराई। (CM Bhupesh on Minister Smriti Irani) इसी तरह धान खरीदी भी हमने की, केंद्र ने नहीं। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री दावा करते है कि 80 फ़ीसदी धान की खरीदी वो करते हैं।