पूर्व राज्यसभा सांसद की गाड़ी पर पत्थरों से हमला, गाड़ी के अंदर मौजूद थे भाजपा नेता

बताया जा रहा है कि यह हमला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गम्हरिया की लकड़ी डिपो के पास हुआ है। इस हमले से पूर्व सांसद के गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। यह देर रात की घटना बताई जा रही है।

  •  
  • Publish Date - July 27, 2023 / 09:26 AM IST,
    Updated On - July 27, 2023 / 09:54 AM IST

 

Former Rajya Sabha MP’s car attacked with stones : जशपुर। जशपुर के दिग्गज नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह की गाड़ी पर पत्थर से हमला किया गया है। अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

आपको बता दें कि हमले के समय पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह गाड़ी में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि यह हमला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गम्हरिया की लकड़ी डिपो के पास हुआ है। इस हमले से पूर्व सांसद के गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। यह देर रात की घटना बताई जा रही है।

read more: राहत की खबर, बिजली विभाग ने बिजली बिल में दी राहत, इतना घटाया गया सरचार्ज 

जानकारी के मुताबिक उक्त घटना के समय रणविजय सिंह राउरकेला से वापस जशपुर आ रहे थे। जशपुर आने के क्रम में बाला छापर लकडी डीपो के पास इनकी गाड़ी पर अज्ञात तत्वों के द्वारा पथराव कर दिया गया । गनीमत यह रही कि पत्थरों के निशाने पर रणविजय सिंह थे लेकिन उन्हे कोई चोट नहीं आयी।

read more:  आज जारी होगी किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त, पीएम मोदी किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 17 हजार करोड़ रुपए