Pakhanjur News: स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही! क्लास में सो रही थी पांच साल की बच्ची, दरवाजा बंद कर चले गए घर

Pakhanjur News: हरनगढ़ आत्मानंद स्कूल में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई हैं। यहां पर एक 5 साल की बच्ची को क्लास में सोते हुए छोड़कर शिक्षक और चपरासी घर चले गए।

  •  
  • Publish Date - November 3, 2025 / 11:21 PM IST,
    Updated On - November 3, 2025 / 11:39 PM IST

Pakhanjoor News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • आत्मानंद स्कूल में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही
  • 5 साल की बच्ची को क्लास में सोते हुए छोड़ा
  • करीब दो घंटे बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला

पखांजूर: Pakhanjur News, हरनगढ़ आत्मानंद स्कूल में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई हैं। यहां पर एक 5 साल की बच्ची को क्लास में सोते हुए छोड़कर शिक्षक और चपरासी घर चले गए। इस बात का उन्हे होश ही नहीं रहा कि एक मासूम क्लास के अंदर सो गई है। जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजन स्कूल पहुंचे और पिता की आवाज सुनकर वा जाग उठी और फिर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया है।

अंदर से बच्ची की रोने की आई आवाज

Pakhanjur News, बताया जा रहा है कि बच्ची क्लास में सो रही थी। चपरासी ने दरवाजा बंद कर घर चला गया। शाम तक जब बच्ची घर नहीं पहुंची, तो परिजन उसे खोजते हुए स्कूल पहुंचे। पिता ने आवाज़ लगाई, तब अंदर से बच्ची की रोने की आवाज आई। करीब दो घंटे बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया।वहीं परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन की इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है।

इन्हे भी पढ़ें: