Kotwar Association of Chhattisgarh protesting for two point demands
जशपुर। जिला मुख्यालय में कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में वादा निभाओ रैली कोटवार जशपुर के द्वारा की गई। यहां कोटवारों ने अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर जिसमें नियमितीकरण और मालगुजारी जमीन पर मालिकाना के लिए लेकर कोटवा सड़क पर उतर चुके हैं । कोटवारों ने जशपुर के रडजीता स्टेडियम के पास धरना प्रदर्शन किया है । जहां जिले भर के कोटवार उपस्थित हैं ।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें