Reported By: priyal jindal
,Jashpur News, image source: ibc24
जशपुर: Jashpur News, जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी की पहचान समीर गयार (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी समीर गयार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर को थाना बगीचा क्षेत्र की 15 वर्षीय नाबालिग बालिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस शिकायत में उसने बताया था कि 21 अक्टूबर की शाम करीब सात बजे वह अपनी सहेली के साथ घर लौट रही थी। उसी दौरान एक मारुति ईको वाहन में सवार तीन युवक, जो प्रार्थिया के परिचित थे, उसे और उसकी सहेली को घर छोड़ने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया। कुछ दूर जाने पर नाबालिग बालिका को असहज महसूस हुआ और वह रास्ते में गाड़ी से उतर गई।
इसी दौरान आरोपी समीर गयार भी गाड़ी से उतरकर उसका पीछा करने लगा और उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ का प्रयास किया। बालिका द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और धक्का देकर गिरा दिया। जिससे उसके गले, होंठ और सिर पर चोटें आईं। बालिका के शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया।
बालिका की रिपोर्ट पर थाना बगीचा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में ASP अनिल कुमार सोनी ने बताया कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों पर पुलिस पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई कर रही है। वही आरोपी समीर गयार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी के मॉल में हमले की साजिश रच रहे आईएसआईएस के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार