Patthalgaon News: इस साल नहीं झेलनी पड़ेगी पानी की मार, भूजल स्तर बढ़ाने के लिए नगर पंचायत कर रहा नई पहल

इस साल नहीं झेलनी पड़ेगी पानी की मार, भूजल स्तर बढ़ाने के लिए नगर पंचायत कर रहा नई पहल Nagar Panchayat is taking new initiative to increase groundwater level

Patthalgaon News: इस साल नहीं झेलनी पड़ेगी पानी की मार, भूजल स्तर बढ़ाने के लिए नगर पंचायत कर रहा नई पहल

Nagar Panchayat is constructing small earthen dams to increase the ground water level

Modified Date: March 26, 2023 / 01:22 pm IST
Published Date: March 26, 2023 1:21 pm IST

Nagar Panchayat is taking new initiative to increase groundwater level: पत्थलगांव। जशपुर जिले में गर्मी का मौसम के दौरान पत्थलगांव, बगीचा और फरसाबहार विकास खंड के 100 से अधिक गांवों के भू-जल स्तर में 25 से 50 फीट तक गिरावट की समस्या के मद्देनजर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने नदी नालों पर मिट्टी के छोटे-छोटे बांध तैयार करने के निर्देश दिये हैं। बीते वर्ष बगीचा नगर पंचायत ने आसपास के नदी नालों का इसी तरह पानी रोकने से यंहा भीषण गर्मी के दौरान लगभग 150 हेंडपंप और 20 कुओं में लगातार पानी उपलब्ध रहा था।

Read more:  हाइवे पर मची अंगूर की लूट, गुच्छे और कैरेट लेकर भागे लोग

बीते वर्षों का इस अनुभव के बाद बगीचा नगर पंचायत ने इस वर्ष भी गर्मी की शुरूआत से पहले ही नदी नालों पर मिट्टी के छोटे-छोटे बांध तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। नगर पंचायत अधिकारी निलेश केरकेट्टा का कहना है कि बीते साल गर्मी का मौसम में यंहा नदी नालों पर मिट्टी के छोटे छोटे बांध तैयार कर लेने से भू जल स्तर में गिरावट नहीं आई थी। इसी वजह लोगों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ा था। इस नदी नालों पर मिट्टी के छोटे छोटे बांध तैयार करने कार्य को प्राथमिकता से पूरा कराया जा रहा है।

Read more: अज्ञात बीमारी से जूझ रहे एक ही परिवार के 5 सदस्य, देश में कहीं नहीं इसका इलाज, अब मामा करेंगे ये बड़ा चमत्कार 

बगीचा के नागरिकों का कहना है गर्मी का मौसम के पहले ही यंहा डोड़की नदी और रजपुरी नालों पर मिट्टी के छोटे छोटे बांध तैयार कर लेने से भू जल स्तर की गिरावट को रोकने की अच्छी पहल है। इसके अभाव में गर्मी के मौसम में कई मुहल्लों में पानी की भीषण समस्या बन जाती थी। IBC24 से रमेश शर्मा की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में