Patthalgaon News: 13 साल से फर्जी डिग्री लगाकर ऐसा काम कर रहा था शिक्षक, खुलासा होने पर कलेक्टर ने किया बर्खास्त
13 साल से फर्जी डिग्री लगाकर ऐसा काम कर रहा था शिक्षक, खुलासा होने पर कलेक्टर ने किया बर्खास्त The teacher was doing such work by putting fake degree for 13 years
The collector dismissed the teacher who had been working as a teacher for 13 years with a fake degree
पत्थलगांव। जशपुर कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने 13 साल से बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर सोनगेरसा स्कूल में शिक्षक की नौकरी करने वाले दिलीप यादव को पद से बर्खास्त करने के निर्देश दिये हैं। इस मामले में आरोपी शिक्षक दिलीप यादव के विरुद्ध मध्यप्रदेश के भोज मुक्त विशवविद्यालय से बीएड की फर्जी डिग्री होने की शिकायत पर बगीचा एसडीएम ने जांच की थी।
Read more: हादसे को निमंत्रण दे रही सड़क निर्माण कंपनी, कर रही ऐसी लापरवाही, कई लोग हो चुके हैं शिकार
इस जांच में शिक्षक के दस्तावेज फर्जी मिलने पर जांच अधिकारी ने कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आरोपी शिक्षक को तत्काल बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई थी। कलेक्टर ने पिछले 13 साल से फर्जी दस्तावेजों के सहारे शिक्षक के पद पर पदस्थ दिलीप यादव को तत्काल बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी जे .के. प्रसाद ने बताया कि फर्जी दस्तावेज के सहारे सोनगेरसा प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक दिलीप यादव को बर्खास्त कर उसे पद से हटाया जा रहा है। IBC24 से रमेश शर्मा की रिपोर्ट

Facebook



