Youth committed suicide by hanging outside the village
जशपुर। जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह की बताई जा रही है, जहां फरसाबहार थाना क्षेत्र अंतर्गत मृतक युवक पंडरीपानी का निवासी श्रवण कुमार ने नजदीकी दूसरे गांव तामामुंडा में जाकर फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली।
युवक का शव पेड़ से लटकते हुए देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी फरसाबहार पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए फरसाबहार पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा ऐसा बताया। फिलहाल घटना को देखते हुए परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। IBC24 से प्रियल जिंदल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें