National Rover Ranger Jamboree: भारत स्काउट एंड गाईड के मुख्य राष्ट्रीय कमिश्नर खण्डेलवाल ने की जंबूरी की व्यवस्थाओं की तारीफ, कहा- छत्तीसगढ़ ने एक महीने के भीतर की बेहतरीन व्यवस्था
National Rover Ranger Jamboree: भारत स्काउट एंड गाइड के मुख्य राष्ट्रीय कमिश्नर डॉ. के.के. खंडेलवाल ने जंबूरी की व्यवस्थाओं की तारीफ़ की।
National Rover Ranger Jamboree/Image Credit: CG DPR
- बालोद में हुआ रोवर-रेंजर जंबूरी का आयोजन।
- मुख्य राष्ट्रीय कमिश्नर ने की व्यवस्थाओं की तारीफ़।
- मुख्य राष्ट्रीय कमिश्नर ने उद्घाटन के आयोजन को बताय सुंदर
National Rover Ranger Jamboree: रायपुर: भारत स्काउट एंड गाइड के मुख्य राष्ट्रीय कमिश्नर डॉ. के.के. खंडेलवाल ने बालोद के ग्राम दुधली में आयोजित राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में की गई व्यवस्थाओं की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने एक महीने के भीतर इतनी बेहतरीन व्यवस्था करके एक मिसाल कायम की है।
युवा शक्ति का राष्ट्रीय कार्यक्रम है रोवर-रेंजर जंबूरी
National Rover Ranger Jamboree: उन्होंने कहा कि, मुझे अत्यंत गर्व के साथ यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत का प्रथम रोवर एंड रेंजर जंबूरी का आयोजन बालोद के ग्राम दुधली में किया जा रहा है (National Rover Ranger Jamboree)। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह युवा शक्ति का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में देश भर से रोवर एंड रेंजर्स, ट्रेनर्स, स्काउट्स, वालंटियर्स भाग ले रहे हैं। मैंने स्वयं यहां की व्यवस्थाओं, एडवेंचर्स, भोजन व्यवस्था, टॉयलेट और प्रतिभागियों के रुकने के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। हर स्तर पर अनुशासन सुरक्षा और उत्कृष्ट व्यवस्था स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। मैं छत्तीसगढ़ राज्य भारत स्काउट गाइड का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।
उद्घाटन का आयोजन था सुंदर: डॉ खण्डेलवाल
National Rover Ranger Jamboree: डॉ खण्डेलवाल ने कहा कि, जंबूरी के उद्घाटन का सुंदर आयोजन था। यह ऐतिहासिक जंबूरी है। इसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में जिस प्रकार से व्यवस्थाओं की तारीफ की। स्काउट एंड गाइड की सेवा भावना और समर्पण की प्रसंशा की। डॉ खण्डेलवाल ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड का अनुकरणीय सेवा का इतिहास रहा है (National Rover Ranger Jamboree)। जिस कार्य के लिए सामन्यतः दो वर्ष का समय लगता है। छत्तीसगढ़ ने इस कार्य को एक महीने के समय में किया है। यह समर्पण, अनुशासन और सेवा भावना केवल सच्चे स्काउट में ही देखने को मिलता है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Sister Becomes Brother’s Wife: भाई ने अपनी ही बहन को बना लिया पत्नी, सामाजिक बंधन से दूर कोर्ट में रचाई शादी, लंबे समय से चल रहा था अफेयर
- Chhattisgarh IAS transfer Latest Order: छत्तीसगढ़ के इस कलेक्टर को मोदी सरकार का बुलावा.. दिल्ली में संभालेंगे स्वास्थ्य विभाग में डायरेक्टर का जिम्मा, पढ़ें आदेश
- Bhilai Temple Theft : पहले भगवान के सामने झुकाया सिर, फिर मंदिर में ही महिला ने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, आप भी देखें वायरल वीडियो

Facebook


