Jashpur News: तीज त्यौहार के दिन मां की हत्या, बेटे ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, फिर शरीर के किए कई टूकड़े

Jashpur News: तीज त्यौहार के दिन मां की हत्या, बेटे ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, फिर शरीर के किए कई टूकड़े

Jashpur News: तीज त्यौहार के दिन मां की हत्या, बेटे ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, फिर शरीर के किए कई टूकड़े

Jashpur News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 26, 2025 / 07:12 pm IST
Published Date: August 26, 2025 7:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आरोपी बेटा जीत राम ने तीज के दिन अपनी मां की टांगी से हत्या की
  • वारदात के बाद आरोपी ने शव के टुकड़े कर दिए, 4–5 घंटे तक लाश के पास बैठा रहा
  • पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़कर टांगी जब्त की, मेडिकल जांच जारी

जशपुर: आज पूरे देश में तीज का त्योहार मनाया जा रहा है कि लेकिन जशपुर जिले में आज दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कलयुगी बेटे ने आज धारदार हथियार टांगी से घातक हमला कर अपनी ही मां को मौत घाट उतार दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटन कुनकुरी नगर के तपकरा रोड स्थित रेस्ट हाउस के सामने इस्लाम नगर का है। जहां कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को टांगी से हमला कर मौत की नींद सुला दिया है, घटना सुबह 7:00 बजे की बताई जा रही है जहां आरोपी जीत राम ने अपनी मां को पहले तो मौत के घाट उतारा उसके बाद मृतक शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए।

Read More: Today News And Live Update 26 August 2025: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, रबी की फसल को बढ़ाने पर करेंगे काम 

 ⁠

घटना की जानकारी देते आरोपी के भाई डमरू घर ने बताया कि छोटा भाई आरोपी जीतराम घटना से एक माह पहले केरल मजदूरी काम करने गया था, जो बीते 24 अगस्त को घर वापस आया था, बिना बात के गुस्सा करते हुए अचानक कांपने लगता था। वही आज सुबह 7:00 बजे के लगभग आरोपी घर में रखी धारदार हथियार टांगी को लेकर सबको मार देने की धमकी देते हुए डराने लगा, जिससे डरकर घर के सभी अन्य सदस्य कमरे में छुप गए एवं सामने अचानक आरोपी ने अपनी मां गुल्ला बाई को देखा वहीं आरोपी ने माथे सीने व पेट में ताबड़तोड़ हमला करते हुए अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया।

Read More: Bijapur Naxali Surrender: तेलंगाना में 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर, बीजापुर के गंगालूर ईलाके में थे सक्रिय, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी मां के मृतक शरीर को कई हिस्सों में काट डाला। कलयुगी बेटे द्वारा मां की नृशंस हत्या को देख लोगों में दहशत का माहौल था। लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन बड़ी बात यह है कि आरोपी लगभग 4 से 5 घंटे तक मृतक मां के पास बैठकर उसके शरीर के अनेकों टुकड़े करता रहा। आरोपी के हाथ में हथियार और सर में खून सवार देखकर पुलिस ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत की और मौके पर घेराबंदी की ताकि आरोपी मौके से फरार ना हो सके।

आखिरकार पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल टांगी को भी जप्त किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति सही न लगने की वजह से मेडिकल कराया गया है। एवं सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है । आज के इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वही कलयुगी बेटे ने जिस तरह अपनी मां के छोटे-छोटे टुकड़े किए उसे देखकर लोग हैरान है। फिलहाल आरोपी के द्वारा किए गए घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में डूबा है वही परिवार के लोगों को अभी तक यह यकीन नहीं हो पा रहा कि कोई बेटा अपनी मां को ऐसे मौत के घाट उतार सकता है क्या?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।