Keshkal News: ‘चुप रहो नहीं तो मारेंगे’.. PHE ठेकेदार पर जमकर बरसे सांसद नाग, ग्रामीणों ने बताई थी ये समस्या

'चुप रहो नही तो मारेंगे'.. PHE ठेकेदार पर जमकर बरसे सांसद नाग, Kanker MP Bhojraj Nag lashed out at PHE contractor

Keshkal News: ‘चुप रहो नहीं तो मारेंगे’.. PHE ठेकेदार पर जमकर बरसे सांसद नाग, ग्रामीणों ने बताई थी ये समस्या

Reported By: Prakash Kumar,
Modified Date: September 5, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: September 4, 2025 6:48 pm IST

केशकाल। कांकेर लोकसभा से भाजपा सांसद भोजराज नाग अपने अनूठे अंदाज के कारण अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर सासंद भोजराज नाग का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सांसद जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्य कर रहे ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने PHE विभाग के कार्यपालन अभियंता को ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Read More : Durg News: पीएमश्री स्कूल में किया गया काला जादू ! प्रिंसिपल रूम के सामने तांत्रिक ​क्रिया देख दहशत में शिक्षक-छात्र

यह वायरल वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है। सांसद भोजराज नाग केशकाल विधानसभा के फरसगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम हिर्री पहुंचे थे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पानी की काफी किल्लत हो रही है। जल जीवन मिशन के तहत पानी की सप्लाई बिछा दी गई है लेकिन उसमें कुछ जगहों में पानी आना शुरू नहीं हुआ है।

 ⁠

Read More : Dhamtari Crime News: धमतरी में दामाद ने अपनी ही सास के साथ किया ऐसा काम, नहीं बची उठने की हिम्मत, घटना को लेकर इलाके में सनसनी 

ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद एकाएक बिफर गए और संबंधित ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने PHE विभाग के कार्यपालन अभियंता को तत्काल ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान किसी ग्रामीण ने सम्पूर्ण बातचीत का वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।