Keshkal News: ‘चुप रहो नहीं तो मारेंगे’.. PHE ठेकेदार पर जमकर बरसे सांसद नाग, ग्रामीणों ने बताई थी ये समस्या
'चुप रहो नही तो मारेंगे'.. PHE ठेकेदार पर जमकर बरसे सांसद नाग, Kanker MP Bhojraj Nag lashed out at PHE contractor
केशकाल। कांकेर लोकसभा से भाजपा सांसद भोजराज नाग अपने अनूठे अंदाज के कारण अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर सासंद भोजराज नाग का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सांसद जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्य कर रहे ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने PHE विभाग के कार्यपालन अभियंता को ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह वायरल वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है। सांसद भोजराज नाग केशकाल विधानसभा के फरसगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम हिर्री पहुंचे थे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पानी की काफी किल्लत हो रही है। जल जीवन मिशन के तहत पानी की सप्लाई बिछा दी गई है लेकिन उसमें कुछ जगहों में पानी आना शुरू नहीं हुआ है।
ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद एकाएक बिफर गए और संबंधित ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने PHE विभाग के कार्यपालन अभियंता को तत्काल ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान किसी ग्रामीण ने सम्पूर्ण बातचीत का वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो

Facebook



