Bhanupratappur News: तहसील के सामने परिवहन संघ के सदस्य ने की आत्मदाह की कोशिश, पेट्रोल डालकर लगाई आग, वीडियो वायरल

Bhanupratappur News: भानुप्रतापपुर परिवहन संघ परिवहन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग को लेकर 3 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इस दौरान परिवहन संघ के सदस्य ने पहले भी आत्मदाह की चेतावनी दी थी, लगातार जारी बैठकों के बाद भी मामले का हल नहीं निकला।

HIGHLIGHTS
  • परिवहन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग
  • 3 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
  • परिवहन संघ के सदस्य ने पहले भी दी थी आत्मदाह की चेतावनी

भानुप्रतापपुर: Bhanupratappur News, भानुप्रतापपुर में कच्चे माइंस में परिवहन को लेकर भानुप्रतापपुर प्रशासन और कच्चे परिवहन संघ का विवाद गहराता जा रहा है। भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के सदस्य श्याम शुक्ला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। मौके पर मौजूद परिवहन संघ के सदस्यों ने उन्हें बचा लिया है, लेकिन घटना के बाद भानुप्रतापपुर परिवहन संघ ने कांकेर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है।

दरअसल, कच्चे माइंस में भानुप्रतापपुर परिवहन संघ परिवहन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग को लेकर 3 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इस दौरान परिवहन संघ के सदस्य ने पहले भी आत्मदाह की चेतावनी दी थी, लगातार जारी बैठकों के बाद भी मामले का हल नहीं निकला।

read more:  Bhopal News: गौ-परिवहन के शक में दो मुस्लिम युवकों की बेरहमी से पिटाई, एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती

जिसके बाद आज परिवहन संघ के सदस्य श्याम शुक्ला ने तहसील कार्यालय के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद अन्य सदस्यों ने उन्हें बचा लिया है, इसके बाद भानुप्रतापपुर परिवहन संघ का गुस्सा चरम पर है और कांकेर मार्ग पर परिवहन संघ ने चक्काजाम कर दिया है।

read more:  सीतारमण ने लद्दाख में एनएलएसटी परियोजना स्थल का किया दौरा, युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की