Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal News | Photo Credit: IBC24
भोपाल: Bhopal News मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां गौ-परिवहन के शक में दो मुस्लिम युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
Bhopal News मिली जानकारी के अनुसार, मृतक भोपाल के जिंसी इलाके का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने साथी के साथ धनोरा से सिरोंज की ओर पांच गाय लेकर जा रहा था। इसी दौरान उन्हें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और गौ तस्करी के आरोपी लगाकर दोनों के साथ मारपीट की।
वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों को आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करी का आरोप लगाकर दोनों को 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ मारपीट भी की। जिससे एक युवक की मौत हो गई।
Read More: Trump Tariffs: ट्रंप के टैरिफ ऐलान से दहला बाजार! क्या आपके शेयर भी है खतरे में?…
परिजनों ने बताया कि डेयरी के लिए पांच गाय खरीदी थी। पांचों गायों को धनोरा से सिरोंज की ओर लेकर जा रहे थे। तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें गौ तस्करी के आरोप में रोका और उसके साथ मारपीट की जिससे एक युवक की मौत हो गई।