Kanker news: शर्मसार.. बैगा ने युवती को मानसिक रोगी बताकर किया ऐसा काम, सुनकर कांप उठेगी रूह
शर्मसार.. बैगा ने युवती को मानसिक रोगी बताकर किया ऐसा काम, सुनकर कांप उठेगी रूह Baiga did such a thing by calling the girl a mental patient
Baiga chained the girl by calling her a mental patient
Baiga chained the girl by calling her a mental patient: कांकेर। जिले में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। 21 साल की युवती को मानसिक रोगी बताकर इलाज़ के नाम पर उसे बैगा के पास ले जाने पर बेड़ियों से जकड़ दिया गया। मामला जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर सरोना का है।
Read More: फोन में ऐसा क्या था भाई.. डेम में गिरा अफसर का मोबाइल तो पंप से 10 फीट तक खाली करवा दिया पानी
भानुप्रतापपुर क्षेत्र के भीरागाव की रहने वाली 21 वर्षीय युवती को उसके परिजन मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रहे है। इसे बैगा से इलाज़ करवाने कांकेर के नजदीक सरोना गांव लेकर आये हुए थे। चिलचिलाती धूप में सड़क पर बेड़ियों से बंधी युवती को पैर घसीट-घसीट कर चलते देख कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और जिला प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवती के पैरों से बेड़िया निकाली।
Read More: गांव में शिकारी का शिकार, इस वजह से गुस्साए ग्रामीणों ने तेंदुए को उतारा मौत के घाट
Baiga chained the girl by calling her a mental patient: युवती को जिला प्रशासन ने इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी हरि कीर्तन राठौर ने बताया कि युवती का इलाज अभी जारी है। मामले की पूरी जांच की जा रही है। युवती के परिजनों के बयान के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। IBC24 से अमित चौबे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



