Reported By: Akhilesh Shukla
,Bhojraj Nag Viral Video: जंवारा विसर्जन के दौरान भाजपा सांसद के शरीर पर सवार हुई देवी / Image: IBC24
This browser does not support the video element.
अंतागढ़: Bhojraj Nag Viral Video अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद भोजराज नाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद नाग झूपते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ज्योति कलश विसर्जन के दौरान सांसद नाग के शरीर पर देवी आ गई और वो झूपने लगे।
Bhojraj Nag Viral Video दरअसल अंतागढ़ में दुर्गा नवमी पर ज्योति कलश विसर्जन कार्यक्रम में सांसद भोजराज नाग एवं क्षेत्र के दीवान, मांझी, गायता, पुजारी सहित भारी संख्या में नगरवासी शामिल हुए। इस दौरान सांसद भोजराज नाग पर देवी सवार हुई, जिसके बाद वे झूपने लगे। कलश विसर्जन यात्रा के बीच एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब सांसद नाग पर देवी मां सवार थी, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि सांसद भोजराज नाग एक बैगा भी हैं और हर साल नवरात्र में जोत विसर्जन के समय सांसद भोजराज झूपते है।
बता दें कि भक्ति और शक्ति के पर्व का कल अंतिम दिन था, यानि कल दुर्गा नवमी का पर्व मनाया गया। नवमी के दिन गांव से लेकर शहरों तक ज्योति कलश विसर्जन किया गया। छत्तीसगढ़ के गांवों में ज्योति कलश विसर्जन का अलग ही महत्व होता है। ज्योति कलश और जवारा विसर्जन के दौरान गांव के लोगों के शरीर पर देवी आती है।
दशहरे पर चांदी के भाव ने मचाया तहलका! जानिए क्या है तेजी की असली वजह और कहां तक पहुंचेगी कीमत?