BSF Jawan Dies : BSF कैंप के जवान की मौत, जंगल में इस हालत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
BSF Jawan Dies : BSF कैंप के जवान की मौत, जंगल में इस हालत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
BSF Jawan Dies
पखांजूर।BSF Jawan Dies : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जहां BSF के जवान की सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। बताया गया कि जवान 94वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल था जिसकी सिर में गोली लगने की वजह से मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पखांजूर लाया गया। वहीं इस घटना की पुष्टि ASP प्रशांत शुक्ला ने की है।
दरअसल, मारबेड्डा BSF कैम्प के सिर में गोली लगने से जवान की मौत हो गई। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया। वहीं घटना की पुष्टि करते हुए पखांजूर ASP प्रशांत शुक्ला ने बताया कि जवान का नाम मदन कुमार है जो कि 94 वी बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ था।
BSF Jawan Dies : बताया गया कि जवान शौच के लिए जंगल की ओर गया हुआ था, जब काफी देर तक जवान वापस नहीं लौटा तो बाकी के जवान ने पता लगाया तो जंगल में जवान मदन कुमार का शव मिला। जवान के सिर पर गोली लगी थी और हथियार भी पास में ही रखे हुए थे, जिसके बाद शव को पखांजूर लाया गया और इस मामले में पुलिस जांच में जुटी गई।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

Facebook



