Farmers demanding compensation for the damage caused by the storm
पखांजुर। बीती रात को फिर से एक बार मौसम ने अपना कहर बरपाया है। पखांजुर क्षेत्र में कई अलग-अलग गांव में कई किसानों के भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आकाशीय बिजली व आंधी तूफान के चलते किसानों के गाय बछड़ा की मौत हुई है।
इस आफत की आंधी और बारिश में डोंडे के विधवा महिला बिशरीबाई कोटवार का आशिया उजड़ गया है। घर का छप्पड़ उड़ गया है, जिसके चलते गरीब किसान परिवार को रात भर पड़ोसी के घर पर रहना पड़ा और किसान परिवार द्वारा मुवावजे की मांग की जा रही है। बाते दे फोन के माध्यम से पटवारी को जानकारी दी गई है,लेकिन प्रशासन की कोई भी अमला अभी तक मौके पर नहीं पहुंची। IBC24 से अमिताभ भट्टाचार्य की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें