Naxalite commander Shankar Rao and Lalita killed: मुठभेड़ में 25-25 लाख के बड़े नक्सली कमांडर शंकर राव और ललिता भी ढेर, कुल 29 नक्सली मारे गए

Big Naxalite commander Shankar Rao and Lalita killed: टॉप नक्सली कमांडर शंकर राव और ललिता भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं, इन दोनों पर 25 लाख रुपए का इनाम था।

Naxalite commander Shankar Rao and Lalita killed: मुठभेड़ में 25-25 लाख के बड़े नक्सली कमांडर शंकर राव और ललिता भी ढेर, कुल 29 नक्सली मारे गए
Modified Date: April 16, 2024 / 07:49 pm IST
Published Date: April 16, 2024 7:48 pm IST

Big Naxalite commander Shankar Rao and Lalita killed:  कांकेर। कांकेर में हुए नक्सली मुठभेड़ में 29 जवानों को ढेर किया गया है, सभी के शव बरामद कर लिया गया है। बस्तर आईजी पी सुदरराज ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले नक्सली वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनपुट मिलने पर कार्रवाई की गई है। टॉप नक्सली कमांडर शंकर राव और ललिता भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं, इन दोनों पर 25 लाख रुपए का इनाम था।

इस मुठभेड़ पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गृह मंत्री विजय शर्मा से जानकारी ली है। विजय शर्मा ने कहा है कि अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में काम शुरू हो गया है। पुलिस के जवानों और अधिकारियों को बधाई। हम चाहते हैं बस्तर शांत रहे। नक्सलियों से वार्ता के लिए अभी भी तैयार हैं। नक्सली किसी भी माध्यम से चर्चा कर सकते हैं।

Big Naxalite commander Shankar Rao and Lalita killed:  नक्सली मुठभेड़ के बाद मौके से कई आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई और सबसे बड़ी सफलता है। कहा जा रहा है कि चुनावों से पहले नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में ​थे। इस बात का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है। इस मुठभेड़ में 25—25 लाख के दो इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव और ललिता भी मारे गए हैं।

मौके से 7 एके 47 हथियार भी बरामद किए गए हैं। छोटे बैठिया थाना के कलपर के जंगल में मुठभेड़ हुई है। कहा जा रहा है कि 29 नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। टॉप नक्सली कमांडर शंकर राव और ललिता भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं, इन दोनों पर 25 लाख रुपए का इनाम था। बता दें कि इस मुठभेड़ में BFS के इंस्पेक्टर समेत दो जवान भी घायल हुए हैं। जिन्हे रायपुर रेफर किया गया है, सभी जवान खतरे से बाहर है।

read more; Ration Card Holders: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, मुफ्त राशन के साथ Free मिलेगी ये खास सुविधा…

read more: Congress Candidate List : कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, इन सीटों के लिए नामों का ऐलान, जानें किसे-कहां से मिला टिकट


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com