Iran Israel War: “हमारे बेटे को घर लाओ मोदी जी”, ईरान-इजराइल युद्ध की जद में छत्तीसगढ़ का मयंक, घरवालों की आंखों से नहीं थम रहे आंसू
“हमारे बेटे को घर लाओ मोदी जी", ईरान-इजराइल युद्ध की जद में छत्तीसगढ़ का मयंक...Iran Israel War: “Bring our son home Modi Ji”, Chhattisgarh
Iran Israel War | Image Source | IBC24
- ईरान में फंसा कांकेर का मयंक साहू,
- मर्चेंट नेवी कंपनी में काम के लिए गया था,
- घरवालों की हर रात दहशत में कट रही,
भानुप्रतापपुर: Iran Israel War: ईरान-इजराइल युद्ध की आंच अब छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले तक पहुंच गई है। जिले के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम कन्हारगांव निवासी मयंक साहू ईरान में फंसे हुए हैं। मयंक मर्चेंट नेवी कंपनी में कार्य के लिए ईरान गए थे लेकिन युद्ध के हालात के चलते अब तक उनकी वापसी नहीं हो सकी है। बेटे की सलामती और सुरक्षित वापसी को लेकर उनके परिजन बेहद चिंतित हैं।
Iran Israel War: मयंक के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बेटे की सुरक्षित वापसी की अपील की है। परिजनों का कहना है कि मयंक ने चेन्नई से मर्चेंट नेवी का कोर्स किया था जिसके बाद उन्हें ईरान की एक मर्चेंट कंपनी में नौ महीने के अनुबंध पर नौकरी मिली। वह पिछले छह महीनों से ईरान में कार्यरत हैं। इसी बीच ईरान और इजराइल के बीच जारी हिंसक संघर्ष और युद्ध के हालात ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
Iran Israel War: भारत सरकार की ओर से कई नागरिकों को स्वदेश लौटाया गया है, लेकिन अभी भी कुछ लोग ईरान में फंसे हुए हैं जिनमें मयंक भी शामिल हैं। मयंक के पिता गंधर्व साहू ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से परिवार का दिन-रात एक सा हो गया है। हर पल यह डर सता रहा है कि बेटा किस स्थिति में होगा। उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से अपील की है कि मयंक को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत लाया जाए।

Facebook



