Iran Israel War: “हमारे बेटे को घर लाओ मोदी जी”, ईरान-इजराइल युद्ध की जद में छत्तीसगढ़ का मयंक, घरवालों की आंखों से नहीं थम रहे आंसू

“हमारे बेटे को घर लाओ मोदी जी", ईरान-इजराइल युद्ध की जद में छत्तीसगढ़ का मयंक...Iran Israel War: “Bring our son home Modi Ji”, Chhattisgarh

Iran Israel War: “हमारे बेटे को घर लाओ मोदी जी”, ईरान-इजराइल युद्ध की जद में छत्तीसगढ़ का मयंक, घरवालों की आंखों से नहीं थम रहे आंसू

Iran Israel War | Image Source | IBC24

Modified Date: June 24, 2025 / 03:10 pm IST
Published Date: June 24, 2025 3:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ईरान में फंसा कांकेर का मयंक साहू,
  • मर्चेंट नेवी कंपनी में काम के लिए गया था,
  • घरवालों की हर रात दहशत में कट रही,

भानुप्रतापपुर: Iran Israel War: ईरान-इजराइल युद्ध की आंच अब छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले तक पहुंच गई है। जिले के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम कन्हारगांव निवासी मयंक साहू ईरान में फंसे हुए हैं। मयंक मर्चेंट नेवी कंपनी में कार्य के लिए ईरान गए थे लेकिन युद्ध के हालात के चलते अब तक उनकी वापसी नहीं हो सकी है। बेटे की सलामती और सुरक्षित वापसी को लेकर उनके परिजन बेहद चिंतित हैं।

Read More : Kidnapping Viral Video: दिनदहाड़े बीच बाजार से नाबालिग लड़की का अपहरण, जंगल में ले जाकर कर रहे थे ये कांड… वायरल वीडियो से खुला राज

Iran Israel War: मयंक के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बेटे की सुरक्षित वापसी की अपील की है। परिजनों का कहना है कि मयंक ने चेन्नई से मर्चेंट नेवी का कोर्स किया था जिसके बाद उन्हें ईरान की एक मर्चेंट कंपनी में नौ महीने के अनुबंध पर नौकरी मिली। वह पिछले छह महीनों से ईरान में कार्यरत हैं। इसी बीच ईरान और इजराइल के बीच जारी हिंसक संघर्ष और युद्ध के हालात ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

 ⁠

Read More : CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 3 मौतों के बाद प्रशासन सतर्क, अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

Iran Israel War: भारत सरकार की ओर से कई नागरिकों को स्वदेश लौटाया गया है, लेकिन अभी भी कुछ लोग ईरान में फंसे हुए हैं जिनमें मयंक भी शामिल हैं। मयंक के पिता गंधर्व साहू ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से परिवार का दिन-रात एक सा हो गया है। हर पल यह डर सता रहा है कि बेटा किस स्थिति में होगा। उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से अपील की है कि मयंक को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत लाया जाए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।