Police-Naxalite Encounter: ‘बड़ी मछली’ की तलाश में निकली थी पुलिस.. हत्थे चढ़ गया कंपनी कमांडर, जवानों ने मौके पर ही कर दिया ढेर..

  •  
  • Publish Date - March 17, 2024 / 12:06 PM IST,
    Updated On - March 17, 2024 / 12:11 PM IST

Latest Police-Naxalite Encounter

कांकेर: जिले के कोयलीबेड़ा में सामने आएं नक्सली और सुरक्षाबलों के मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी माओवादी को ढेर कर दिया था। वही अब मारे इस नक्सली की पहचान की जा चुकी हैं। (Latest Police-Naxalite Encounter) पुलिस की गोली से ढेर हुए नक्सली की शिनाख्त मनकेर के तौर पर हुई हैं। मनेकर नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी 5 का कंपनी कमांडर था।

Police Naxalite Encounter: इधर चुनावी ऐलान उधर नक्सलियों से मुठभेड़.. एक वर्दीधारी माओवादी ढेर, शव भी बरामद, SP ने की पुष्टि

इस एनकाउंटर के बाद सर्चिंग के दौरान पुलिस को मौके से मनेकर की लाश के साथ संख्या में दूसरे सामान भी मिले हैं। इसके अलावा एक थ्री नॉट थ्री रायफल, एक 12 बोर की बंदूक और 9 बीजीएल भी बरामद किया गया हैं। पुलिस के मुताबिक़ उन्हें जंगल में बड़े नक्सली लीडर राजू सलाम की मौजूदगी की खबर मिली थी। (Latest Police-Naxalite Encounter) जिसके बाद टीम गठित कर संभावित ठिकानों के लिए टीम को रवाना किया गया था हालांकि राजू सलाम तो नहीं लेकिन पुलिस की मुठभेड़ मनेकर की टीम से हो गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp