Naxalites
भानुप्रतापपुर : Naxalites announced to celebrate Martyrdom Memorial Week : जिले के धुर नक्सल प्रभावित ताडोकी थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने पर्चे फेंके है। साथ ही सरण्डी के बाजारपारा की सड़क पर लिखकर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी स्मृति सप्ताह मनाने का भी ऐलान किया है। सरण्डी में भारी मात्रा में नक्सली पर्चे मिलने के बाद इलाके में सर्च अभियान भी तेज कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : जीजा ने साली का अपहरण कर रचाई शादी, बेटी को बचाने पहुंची सास को भी…
Naxalites announced to celebrate Martyrdom Memorial Week : बता दें कि नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक अपने मारे गए साथियो की याद में शहीदी सप्ताह मनाते है। नक्सलियो के द्वारा शहीदी सप्ताह मनाने के ऐलान को देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबल के जवानो ने भी सर्च अभियान तेज कर रखा है, ताकि शहीदी सप्ताह में नक्सली अपनी किसी भी तरह की नापाक हरकतों में कामयाब ना हो सके।
यह भी पढ़े : Weather Alert : मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़, अब तक 19 की मौत, कई लोग लापता