Kanker News: प्रिंसिंपल की काली करतूत… छात्राओं के साथ करता था अश्लील हरकत, मना करने पर देता था इस तरह की धमकियां

प्रिंसिंपल की काली करतूत... छात्राओं के साथ करता था अश्लील हरकत, मना करने पर देता था इस तरह की धमकियां Principal used to misbehave with girl students

Kanker News: प्रिंसिंपल की काली करतूत… छात्राओं के साथ करता था अश्लील हरकत, मना करने पर देता था इस तरह की धमकियां

Principal arrested for misbehaving with girl students

Modified Date: March 30, 2023 / 05:46 pm IST
Published Date: March 30, 2023 5:44 pm IST

कांकेर। शिक्षा के मंदिर में देवी स्वरूप छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी प्रधान पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रधान पाठक मनबहल सिंह कुंजाम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Read more: OMG! श्मशान घाट में अवैध शराब भट्टी, इस तरीके से ले जाते थे दारू, लोग झुक कर करते थे प्रणाम 

पूरा मामला भानुप्रतापपुर ब्लॉक के कच्चे चौकी क्षेत्र का है, जहां बीते माह एक शासकीय माध्यमिक शाला के बच्चियों ने परिजनों से प्रधान पाठक मनबाहल सिंह कुंजाम के द्वारा अश्लील बाते करने, गलत तरीके से छूने और गाली गलौज करने की शिकायत की थी। जब मामला थाना पहुंचा तो आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था, लेकिन इसके बाद से ही शिक्षक फरार था। शिक्षा विभाग के द्वारा भी मामले की विभागीय जांच करवाई गई जिसमें आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत सही पाए जाने पर विभाग की तरफ से भी शिकायत दर्ज करवाई गई।

Read more: ROB के उद्घाटन के पहले राजनीति शुरु, भाजपा का आरोप- ‘अपनी उपलब्धि बताकर वाहवाही बटोर रहे कांग्रेसी..’ 

फरार चल रहे शिक्षक को तलाशने पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर दबिश दी थी। आरोपी शिक्षक को आज भानुप्रतापपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दी गया है। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ पास्को एक्ट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। तीन बच्चियों ने पहले शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद जांच में और भी बच्चियों ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है। IBC24 से अमित चौबे की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में