Reported By: Amitabh Bhattacharya
,Ration Card Cancellation News/Image Source: IBC24
पखांजूर: Ration Card Cancellation News: कोयलीबेड़ा ब्लॉक में राशन व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। जहां एक तरफ कोयलीबेड़ा ब्लॉक में 45 हजार राशन कार्डधारी हैं, वहीं दूसरी तरफ हाल ही में 300 से अधिक कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं।
वजह बताई जा रही है ई-केवाईसी न होना और 6 लाख से ज्यादा आय। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अभी भी 31,231 लोग ई-केवाईसी नहीं करवा पाए हैं, यानी आने वाले दिनों में हजारों राशन कार्ड पर कैंची चल सकती है। अब सवाल यह है कि जब चुनाव के वक्त धड़ल्ले से राशन कार्ड बनाए गए थे, तब नियम-कायदे कहां थे? और चुनाव खत्म होते ही गरीबों के राशन कार्ड काटने की जल्दी क्यों?
Ration Card Cancellation News: इसी मुद्दे पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राजदीप हालदार ने प्रशासन पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह गरीबों के हक पर डाका है। पहले वोट के लिए कार्ड बांटे जाते हैं और बाद में नए-नए हथकंडे अपनाकर उन्हीं कार्डों को खत्म किया जा रहा है। हालदार ने चेतावनी दी कि अगर पात्र परिवारों के साथ अन्याय जारी रहा, तो कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।