Sensitivity of SDM, came out of the chamber to hear the complaint of Divyang

एसडीएम की संवेदनशीलता, दिव्यांग की शिकायत सुनने चेंबर से आए बाहर

Sensitivity of SDM, came out of the chamber to hear the complaint of Divyang

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : November 26, 2021/4:43 pm IST

भानुप्रतापपुर। शुक्रवार को साल्हे के एक दिव्यांग किसान अमर दास साहू 42 वर्ष खेती संबंधी विवाद शिकायत को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। इसकी जानकारी एसडीएम जितेंद्र यादव चेम्बर से बाहर निकलकर शिकायत सुनी।

पढ़ें- दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, वैष्णो देवी से आ रही थी, आग की लपटों से घिरी बोगी

दिव्यांग किसान अमर दास ने एसडीएम को बताया कि ग्राम साल्हे में परिवार में जमीन का बटवारा हो गया है। इसके बाद हम खेती किसानी कर रहे है।

पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट का खौफ, ब्रिटेन ने 6 अफ्रीकी देशों को यात्रा प्रतिबंध सूची में शामिल किया

इसके बाद मेरे चाचा भारत साहू के द्वारा मेरा 60 डिसमिल खेत मे मैं धान बोया था और फसल पक जाने के मैने कटवाया था।

पढ़ें- फटी रह गई आंखें.. जब मंत्री के OSD की महिला मित्र की ‘अटैची’ खुली, निकले 30 लाख कैश, 50 लाख के जेवर और सोने के बिस्किट 

जिसे जबर्दस्ती मेरे चाचा भारत साहू के द्वारा कटाई गई की गई धान को ले जा रहा है। मना करने पर विवाद करता है साहब।

पढ़ें- फाइजर की दूसरी डोज के 90 दिन बाद बढ़ने लगता है संक्रमण का खतरा, रिसर्च में सामने आई बात

एसडीएम यादव ने आश्वासन दिया कि मौके पर जाकर मामले का निराकरण किया जाएगा।