Reported By: Amitabh Bhattacharya
,Pakhanjur Electricity Problem/ Image Credit: IBC24
पखांजूर। Pakhanjur Electricity Problem: ग्राम पंचायत बड़गाँव का आश्रित गाँव पीपली में पिछले साल भर से अँधेरा है। गाँव के आधे से ज्यादा घरों में शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है। क्योंकि घर के बिजली कनेक्शन विभाग के कर्मचारिओं ने काट दिये हैं। तो कई घरों के ग्रामीण कनेक्शन लेने दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। घरों मे बल्ब जलाकर रोशनी करने की उम्मीदों पर विभाग के कर्मचारिओ ने पूर्ण विराम लगा दिया है। बिजली नहीं होने से बच्चो की पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा के काम पूरी तरीके से प्रभावित है। दिये की रोशनी में बच्चे पढ़ाई और घर के अन्य काम करने को मजबूर है।
लोगों का कहना है कि, बिजली विभाग के दफ्तर का चक्कर लगाकर ग्रामीण थक चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी न तो मीटर लगा रहे हैं और न ही घरों में बिजली के कनेक्शन। पहले गाँव मे सरकारी योजना के तहत एकल बत्ती कनेक्शन था जिसके चलते ग्रामीणों के घरों में रौशनी हुआ करता था, लेकिन वर्तमान मे केवल वायर का विस्तार होने के चलते घरो के कनेक्शन काट दिये गए और दोबारा कनेक्शन जुड़े नहीं। अंदरूनी गाँव के भोले भाले आदिवासी ग्रामीण विभाग के चक्कर काट कर थक चुके है लेकिन विभाग उनकी समस्या को समाधान करने को तैयार नहीं है।
Pakhanjur Electricity Problem: हालांकि बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता ने ibc24 news के माध्यम से आश्वासन दिया है कि दो से तीन दिनों के भीतर घरों मे बिजली कनेक्शन जोड़ दिये जायेंगे, बरहाल देखने वाली बात होगी की ग्रामीणों को साल भर से चक्कर कटवाने वाले विभाग के अफसर अपनी बातो पर कितना खरा उतरते है और कब उनका समस्या का समाधान करते है।