Charan Paduka Yojana: पूरी हुई मोदी की गारंटी, तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं के पैर पखारकर विधायक ने पहनाई चरण पादुका, MLA भावना बोहरा ने कह दी ये बड़ी बात

पूरी हुई मोदी की गारंटी, तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं के पैर पखारकर विधायक ने पहनाई चरण पादुका..Charan Paduka Yojana: Modi's guarantee

Charan Paduka Yojana: पूरी हुई मोदी की गारंटी, तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं के पैर पखारकर विधायक ने पहनाई चरण पादुका, MLA भावना बोहरा ने कह दी ये बड़ी बात

Charan Paduka Yojana | Image Source | IBC24

Modified Date: June 22, 2025 / 02:48 pm IST
Published Date: June 22, 2025 2:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कवर्धा में चरण पादुका योजना का शुभारंभ,
  • विधायक ने तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं के पैर पखारकर पहनाई जूती,
  • MLA भावना बोहरा ने कहा– मोदी की गारंटी पूरी,

कवर्धा: Charan Paduka Yojana: मुख्यमंत्री द्वारा जशपुर से शुभारंभ की गई चरण पादुका योजना की सौगात अब कबीरधाम जिले तक पहुंच गई है। इस योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं को चरण सुरक्षा के लिए विशेष रूप से जूते (चरण पादुका) प्रदान किए जा रहे हैं। कबीरधाम जिले के वनांचल ग्राम पोलमी में योजना की शुरुआत पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने एक भावुक और प्रेरणादायक समारोह के साथ की।

Read More : Action on Waqf Board: वक्फ माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 500 से ज्यादा कब्जाधारियों को नोटिस, अस्पताल पर ताला लगाकर मचाया हड़कंप

Charan Paduka Yojana: चरण पादुका योजना के अंतर्गत उन्हें लाभान्वित किया जाएगा जिन्होंने वर्ष 2023 या 2024 में किसी एक वर्ष में कम से कम 500 गड्डी तेंदूपत्ता संग्रहित किया हो। इस योजना के अंतर्गत कबीरधाम जिले में 36,818 महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका (जूती) वितरित की जाएंगी। यह योजना जिला यूनियन कवर्धा के अंतर्गत संचालित की जा रही है।

 ⁠

Read More : Durg Gambling Raid: जुए के फड़ पर छापा बना विवाद! रसूखदारों को छोड़ने और 50 लाख की जब्ती छुपाने के आरोप, SSP ने दिए जांच के आदेश

Charan Paduka Yojana: विधायक बोहरा ने तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाली हितग्राही महिलाओं के पैर पखार कर उन्हें अपने हाथों से चरण पादुका पहनाई, जिससे कार्यक्रम का वातावरण पूरी तरह भावनात्मक और गरिमामय हो गया। उन्होंने कहा की जंगलों में जाकर कठिन परिश्रम से तेंदूपत्ता एकत्र करने वाली माताओं-बहनों के चरणों की सुरक्षा अब सरकार की प्राथमिकता है। यह योजना प्रधानमंत्री मोदी की एक और गारंटी को जमीन पर साकार कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।