IBC24 की खबर का असर: परसवारा पंचायत में गड़बड़ी उजागर, सचिव निलंबित
छत्तीसगढ़: छह महिला पंचों के बजाय पतियों ने ली शपथ, जांच के बाद कार्रवाई
ग्राम पंचायत परसवारा में अनियमितता की पुष्टि, सचिव प्रणवीर सिंह सस्पेंड
Chhattisgarh Gram Sachiv Suspend: कवर्धा: जिले में एक बार फिर IBC24 की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। 4 मार्च को हमने सबसे पहले और प्रमुखता के साथ ग्राम पंचायत परसवारा में हुई अनियमितता को उजागर किया था। इस खबर में बताया गया था कि पंचायत सचिव ने 6 महिला पंचों के स्थान पर उनके पति को पंच पद की शपथ दिला दी।
इस खबर के प्रसारण के बाद जिला पंचायत सीईओ अजय त्रिपाठी ने उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके तहत गांव में जांच टीम भेजी गई। जांच में यह पुष्टि हुई कि 6 महिला पंच- गायत्री चन्द्रवंशी, सरिता साहू, निरा बाई, संतोषी चन्द्रवंशी, सरिता बाई और विद्या बाई अपने-अपने वार्डों से चुनाव जीतकर आई थीं। लेकिन, सचिव की लापरवाही के चलते 3 मार्च को इन महिला पंचों के बजाय उनके पतियों को शपथ दिला दी गई थी।
Chhattisgarh Gram Sachiv Suspend: गड़बड़ी और लापरवाही की पुष्टि होने के बाद आज जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित सचिव प्रणवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।