CG: ट्रक-कंटेनर के बीच जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर की मौके पर ही मौत, मलबा काटकर निकाली गई लाश
Kawardha Big Road Accident Fierce collision between truck-container, driver died on the spot, dead body removed from debris
Kawardha Big Road Accident
कवर्धा: जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है। बोड़ला थाना अंतर्गत बाँधाटोला के पास ट्रक और कंटेनर के बीच जबदस्त टक्कर हो गई। (Kawardha Big Road Accident) टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक का मौके पर ही मौत हो गया और कंटेनर वाहन के चालक व परिचालक बुरी तरह से घायल हो गये हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे चालक के शव को दो घँटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला गया।
दर्दनाक हादसाः शादी समारोह से लौट रहा था परिवार, तभी सड़क पर ही थम गई पांच लोगों की सांसे
घटना के समय तेज बारिश हो रही थी। तेज बारिश के चलते विजिबिलिटी 10 मीटर भी नहीं थी। इसके कारण कंटेनर और ट्रक आमने- सामने भिड़ गए। बताया जा रहा है कि कंटेनर जबलपुर की ओर से आ रहा था। वहीं ट्रक रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था। तभी हाइवे पर तिवारी होटल के पास मोड़ पर दोनों की भिड़ंत हो गई। (Kawardha Big Road Accident) दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है वहीं कंटेनर चालक का पैर बुरी तरह कुचला गया है। (SuryaPrakash Chandrawanshi)
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



