Kawardha Cattle Smuggling : छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्कर हुए सक्रिय, सस्ते कीमतों में हो रही बिक्री, चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया पर्दाफाश

छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्कर हुए सक्रिय, सस्ते कीमतों में हो रही बिक्री...Kawardha Cattle Smuggling: Cattle smugglers became active in cg...

Kawardha Cattle Smuggling : छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्कर हुए सक्रिय, सस्ते कीमतों में हो रही बिक्री, चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया पर्दाफाश

Kawardha Cattle Smuggling: Image Source- IBC24

Modified Date: January 28, 2025 / 12:42 pm IST
Published Date: January 28, 2025 12:42 pm IST

कवर्धा: Kawardha Cattle Smuggling कवर्धा में पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है और साथ ही 2 संदिग्ध पिकअप वाहनों को भी जब्त किया है, जिनमें 7 मवेशी ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। यह कार्रवाई अंतरराज्यीय पोलमी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान की गई। पुलिस ने वाहनों में भरे मवेशियों की स्थिति देखकर पाया कि उन्हें क्रूरता से बिना चारा और पानी के भरा गया था। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सस्ती दरों पर मवेशियों को खरीदकर उन्हें मध्यप्रदेश के कत्लखाने भेजने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए तस्कर बिलासपुर और डिंडौरी जिले के रहने वाले हैं।

Read More : Fight Between Two Tigers : कान्हा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के सामने भिड़े दो बाघ, जानलेवा संघर्ष का रोमांचक नजारा देख रह गए दंग, वीडियो हुआ वायरल

Kawardha Cattle Smuggling : पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह घटना मवेशी तस्करी और पशु क्रूरता के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत देती है, और ऐसे अपराधों के प्रति पुलिस प्रशासन की जागरूकता और तत्परता को उजागर करती है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।