Kawardha Cattle Smuggling : छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्कर हुए सक्रिय, सस्ते कीमतों में हो रही बिक्री, चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया पर्दाफाश
छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्कर हुए सक्रिय, सस्ते कीमतों में हो रही बिक्री...Kawardha Cattle Smuggling: Cattle smugglers became active in cg...
Kawardha Cattle Smuggling: Image Source- IBC24
कवर्धा: Kawardha Cattle Smuggling कवर्धा में पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है और साथ ही 2 संदिग्ध पिकअप वाहनों को भी जब्त किया है, जिनमें 7 मवेशी ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। यह कार्रवाई अंतरराज्यीय पोलमी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान की गई। पुलिस ने वाहनों में भरे मवेशियों की स्थिति देखकर पाया कि उन्हें क्रूरता से बिना चारा और पानी के भरा गया था। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सस्ती दरों पर मवेशियों को खरीदकर उन्हें मध्यप्रदेश के कत्लखाने भेजने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए तस्कर बिलासपुर और डिंडौरी जिले के रहने वाले हैं।
Kawardha Cattle Smuggling : पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह घटना मवेशी तस्करी और पशु क्रूरता के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत देती है, और ऐसे अपराधों के प्रति पुलिस प्रशासन की जागरूकता और तत्परता को उजागर करती है।

Facebook



