Kawardha news: IBC24 की खबर का असर, अब बांस-बल्लियों के घेरे में पढ़ने को मजबूर नहीं होंगे बच्चे, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

IBC24 की खबर का असर, अब बांस-बल्लियों के घेरे में पढ़ने को मजबूर नहीं होंगे बच्चे, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश impact of IBC24 news

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 03:21 PM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 03:22 PM IST

The collector approved the news of IBC24 and allowed the construction of additional rooms in the school

impact of IBC24 news: कवर्धा। जिले में IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। पंडरिया ब्लॉक के वनांचल ड़ेंगूरजाम गांव का पूरा मामला है। दरअसल IBC24 ने प्रमुखता से खबर दिखाया था कि यहां के शासकीय प्राथमिक स्कूल की संचालन चार दिवारी भवन में नही बल्कि बांस बल्लियों के घेरे में कक्षा लगाया जाता है। यहां एक ही शिक्षक है जो कभी आते है कभी नहीं और स्कूली बच्चे कांवर में पानी ढोते हैं।

वन विभाग की बड़ी लापरवाही, जलता रहा जंगल और अपने में मौज करते रहे अधिकारी

इस खबर को जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने गंभीरता से लिया और सुदूर क्षेत्र होने के बाद भी ड़ेंगूरजाम पहुंचकर स्कूली बच्चों व ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर समस्या को सुना। कलेक्टर ने IBC24 की खबर पर मुहर लगाते हुए स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, किचन शेड व शौचालय निर्माण का स्वीकृति दिया, इसके अलावा एक शाला संगवारी शिक्षक संलग्न करने के निर्देश दिया साथ पेयजल व्यवस्था दुरुस्थ करने पीएचई विभाग को निर्देशित किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें