Road Accident t। Image Credit: IBC24 File Photo
Road Accident: मध्यप्रदेश के सीधी और छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से खबर सामने आई है जहां दो अलग-अलग सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं कुल 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। बताया गया कि, कवर्धा में पांडातराई थाना के प्रतापपुर गांव में दो बाईक और एक स्कूटी की आपस मे जोरदार टक्कर से बाइक में एक बाइक में सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरे बाइक में सवार 1 युवक बुरी तरह घायल हो गया।
वहीं इस हादसे में कुंडा के शासकीय कॉलेज में पदस्थ महिला प्रोफेसर जो स्कूटी में सवार थी वह भी घायल हो गई है। फिलहाल गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि, दोनों मृतक सलीम और शाहनवाज उत्तराखण्ड के निवासी थे, जो जंगलपुर के गुड़ फैक्ट्री में काम करने आये थे। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा में पिछले 48 घँटे में जिले में सड़क हादसे से 6 लोगो की मौत हो चुकी है।
Road Accident: वहीं दूसरी घटना मध्यप्रदेश के सीधी से है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 2 ऑटो को ठोकर मार दी। जिससे की इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है। बताया गया कि, यह पूरा मामला बहरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव की है।