छत्तीसगढ़ की 12 जाति समुदाय ST में शामिल, मामले में केदार कश्यप और ओपी चौधरी ने कही ये बड़ी बात

Kedar Kashyap and OP Chaudhary : केंद्र सरकार ने छतीसगढ़ की 12 जाति समुदाय को ST में शामिल किया है। छत्तीसगढ़ की ...

  •  
  • Publish Date - September 14, 2022 / 07:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

12 castes included in ST at chhattisgarh 

रायपुर। Kedar Kashyap and OP Chaudhary : केंद्र सरकार ने छतीसगढ़ की 12 जाति समुदाय को ST में शामिल किया है। छत्तीसगढ़ की 12 जाति समुदायों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने पर सीएम भूपेश बघेल ने आभार जताया है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर @PMOIndia का धन्यवाद जताया है। बता दें कि सीएम ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर छत्तीसगढ़ की विभिन्न जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का आग्रह किया था। 

Read more : अब कंडोम टेस्ट करेगी बॉलीवुड की ये खूबसूरत हीरोइन,जानें क्या है पूरा मामला 

इसी के साथ ही अब इस मामले पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। मामले में जमकर रानीति की जा रही है। प्रदेश के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इससे 20 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। केंद्र सरकार ने वर्षों पुरानी मांग पूरी की है। इसके लिए PM नरेंद्र मोदी का आभार।

Read more : Congress president election: फिर गांधी परिवार से होगा कांग्रेस अध्यक्ष! जयराम रमेश ने कही ये बात

वहीं बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने 12 समुदाय को ST में शामिल होने पर कहा कि केंद्र का यह काफी ऐतिहासिक फैसला है।
इससे छत्तीसगढ़ के ऐसे समुदाय के लोगों को लाभ मिलेगा। टंकन त्रुटि की वजह से लाभ नहीं मिल पा रहा था। अब सरकारी योजनाओं की सुविधा मिलेगी।