आश्रम में छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश, दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंची अधीक्षिका, मंजर देख उड़े होश
kastoorba aashram suicide news कस्तूरबा आश्रम की छात्रा ने लगाई फांसी, कमरे की बेल्ट लगाकर लगाई फांसी, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे अधीक्षिका
Troubled by different reasons, two friends hanged together
kastoorba aashram suicide news: केशकाल। छत्तीसगढ़ के केशकाल से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। कस्तूरबा आश्रम में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। फिलहाल छात्रा के फांसी लगाने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। लेकिन छात्रा ने अपने कमरे में बेल्ट से फांसी लगाी। जिसकी जानकारी लगते ही दरवाजा तोड़कर अधीक्षिका अंदर घुसे और आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
kastoorba aashram suicide news: अस्पताल में भर्ती छात्रा का ईलाज चल रहा है। तो वहीं छात्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम,एसडीओपी और टीआई ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस प्रशासन सभी से पूछताछ कर फांसी लगाने के पीछे की वजह का पता लगा रही है।
ये भी पढ़ें- अन्नू कपूर की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में हुए भर्ती, डॉक्टर ने बताई ये समस्या, जानें अब कैसी है तबियत

Facebook



