Ladies Undergarments Chor: महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी कर शख्स ने जंगल में किया था जमा, ढेर देखकर पुलिस के भी उड़ गए होश
Ladies Undergarments! महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी कर शख्स ने जंगल में किया था जमा, ढेर देखकर पुलिस के भी उड़ गए होश
केशकाल: Ladies Undergarments जिसे से बीते दिनों एक ऐसा मामला सामने आया था जिसे सुनकर पुलिस भी सिर पीटने लगी थी। दरसअल मामला महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी होने का था। अब मामला दर्ज हुआ है तो पुलिस ने छानबीन शुरू की और एक युवक को हिरासत में लिया है। साथ पुलिस की टीम को नीलगिरी के जंगल में भारी मात्र में अंडरगारमेंट्स मिले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी चड्डी चोर से पूछताछ कर रही है।
Ladies Undergarments मिली जानकारी के अनुसार केशकाल नगर के बोरगांव में कुछ किराएदार रहते हैं, जो कि प्रतिदिन की तरह महिलाएं कपड़ा को साफ कर घर के बाहर लगे तार में सुखा देते हैं। जब कपड़ा सूख जाता और कपड़ा को उठाते हैं तो उसमें अंडर गारमेंट्स गायब हुआ नजर आता है। एक साथ दो लोगों का अंडर गारमेंट्स गायब हो जाने से वे चकित रह जाते हैं।
सुरक्षा के लिहाज से मकान मालिक ने घर के चारों ओर सीसी कैमरा लगाया हुआ है। वहीं, लगातार अंडरगारमेंट्स की चोरी होने की घटना के बाद जब किराएदारों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वो भी देखकर दंग रह गए थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक पर आता है और धीरे से घर के बाहर तार में टंगे अंडर गारमेंट्स ( चड्डी) को बड़े ही आराम से अलग अलग जगह से निकालकर फरार हो जाता है।
चड्डी चोर के आतंक से परेशान लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज और कार्रवाई की मांग की। साथ ही पुलिस को वो सीसीटीवी फुटेज भी दिया जिसमें चोर अंडरगारमेंट चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



