मातम में बदली रक्षाबंधन की खुशियां, ईनोवा और ट्रक में हुई भिड़ंत, एक की मौत…

मातम में बदली रक्षाबंधन की खुशियां, ईनोवा और ट्रक में हुई भिड़ंत, एक की मौत : Road accident in keshkal, Innova and truck collided, One death...

  •  
  • Publish Date - August 11, 2022 / 08:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

12 TRS MLAs will resign

केशकाल । केशकाल से एक भीषण सड़क हादसे कि खबर सामने आई है। यहां रक्षाबंधन का त्योहार एक परिवार के लिए कभी ना भरने वाला जख्म बन गया हैं। भीषण सड़क हादसे में अजय टेकाम नाम के एक व्यक्ति कि मौत हो गई ।

Read more : अब नहीं भेज सकेंगे ट्रेन से पार्सल, रेलवे ने किया ऐलान, ये रही वजह 

यह घटना गुरुवार दोपहर को सिंगनपुर पेट्रोल पंप के पास घटित हुई। एक ट्रक केशकाल से कोडागांव की ओर जा रही थी। वहीं इनोवा कार केशकाल की ओर जा रहा था। उसी दौरान सिंगनपुर पेट्रोल पंप के पास कार चालक द्वारा बिना इंडिकेटर दिए अचानक मोड़ने से कार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में कार सवार में 30 वर्षीय संदीप टेकाम की मौके पर ही मौत हो गई।

Read more :  9 दिन के अंदर हो गई 10 लाख की टिकट कैंसिल, रेलवे मंडल प्रवक्ता ने कही ये बात

घटना में इनोवा में सवार 28 वर्षीय मनोज टेकाम बुरी तरह से जख्मी हो गए। संदीप टेकाम आदनबेडा और घायल मनोज टाटीरास के रहने वाले हैं। जिसे उपचार के लिए केशकाल चिकित्सालय भेजा गया है।

और भी है बड़ी खबरें…