9 दिन के अंदर हो गई 10 लाख की टिकट कैंसिल, रेलवे मंडल प्रवक्ता ने कही ये बात
10 lakh ticket canceled within 9 days, Railway Division spokesperson said this
Printing Press of Railways :
भोपाल: रक्षाबंधन समेत अन्य त्योहारों के समय छत्तीसगढ़ नागपुर सहित अन्य स्थानों के लिए चलने वाली ट्रेनों के कैंसिलेशन के चलते रानी कमलापति और भोपाल स्टेशन पर 9 दिन में करीब 10 लाख के टिकट कैंसिल करवाए गए। यह हालात तब भी मैंने जब त्यौहारों के चलते ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए और स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई इसके बाद भी यात्रियों को ट्रेनों मेंयह हालात तब भी मैंने जब त्योहारों के चलते ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए और स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई इसके बाद भी यात्रियों को ट्रेनों में रेलवे मंडल प्रवक्ता शिवराज सिंह का कहना है कि रिफंड का मामला केवल ट्रेनों का कैंसिलेशन नहीं है कई यात्रीी अन्य कारणों से भी टिकट कैंसिल करते हैं।

Facebook



