Khairagarh News | Image Source | IBC24
केसीजी: Khairagarh News: जिले के भोरमपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हो गया जिसमें एक 52 वर्षीय किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब किसान ने अपने घर में रखे फ्रिज का दरवाज़ा खोला और उसमें अचानक जोरदार विस्फोट हो गया।
Khairagarh News: मिली जानकारी के अनुसार भोरमपुर निवासी श्रीराम वर्मा (52 वर्ष) सुबह करीब 7:30 बजे अपने किचन में रखे घरेलू फ्रिज से कुछ सामान निकालने गए थे। जैसे ही उन्होंने फ्रिज का दरवाजा खोला उसमें तेज़ धमाका हो गया। विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि श्रीराम वर्मा के दोनों पैर मौके पर ही अलग हो गए और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में परिजनों और पड़ोसियों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए तुरंत राजनांदगांव रेफर किया। हालांकि जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही श्रीराम वर्मा ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
Khairagarh News: इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। श्रीराम वर्मा अपने पीछे एक बेटा और तीन बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। धमाके के पीछे के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि फ्रिज रातभर बंद था और सुबह चालू किया गया था। संदेह है कि गैस लीकेज या कंप्रेसर फटने से विस्फोट हुआ हो सकता है। पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।