Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Crime News | Image Source | IBC24
ग्वालियर: Gwalior Crime News: ग्वालियर में एक “मियां-बीवी” इलाके में युवाओं को गांजा की लत लगा रहे थे। सूचना मिलने के बाद सिरोल पुलिस ने गांजा बेचने वाले पति पत्नी को दबोच लिया। पुलिस ने दम्पति से 7 किलो से ज्यादा गांजा बरामद कर इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
Gwalior Crime News: दरअसल सिरोल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरोल, फूटी कॉलोनी, हुरावली इलाकों में युवाओं को तेजी से गांजे की लत लग रही है। इलाके में युवाओं को गांजा उपलब्ध कराने का काम एक मियां बीवी की जोड़ी कर रही है। सूचना के आधार पर पुलिस सिरोल कॉलोनी पहुंची तो वहां राजवीर जाटव के घर के बाहर लोगों का जमघट लगा हुआ था। पुलिस पहुंची तो वहां मौजूद लोग भाग निकले वहीं राजवीर जाटव और उसकी पत्नी सुमन घर के अंदर घुस गए।
Gwalior Crime News: सिरोल पुलिस ने जब घर के अंदर जाकर तलाशी ली तो वहां से 7 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि राजवीर जाटव और उसकी पत्नी इस इलाके में युवाओं को गांजा बेचने का काम कर रहे थे। सिरोल पुलिस ने राजवीर और उसकी पत्नी सुमन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है अब इनसे गांजा तस्करी और सप्लाई के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Gwalior Crime News: ASP ग्वालियर निरजंन शर्मा ने बताया की ग्वालियर में एक “मियां-बीवी” इलाके में युवाओं को गांजा की लत लगा रहे थे। सूचना मिलने के बाद सिरोल पुलिस ने गांजा बेचने वाले पति पत्नी को दबोच लिया। पुलिस ने दम्पति से 7 किलो से ज्यादा गांजा बरामद कर इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी हैं।