Gwalior Crime News: गन्दा धंधा चला रही थी मियां-बीवी की जोड़ी, पुलिस ने दोनों को रंगेहाथों किया गिरफ्तार, बना रही थी युवाओं को शिकार

गन्दा धंधा चला रही थी मियां-बीवी की जोड़ी, पुलिस ने दोनों को रंगेहाथों किया गिरफ्तार...Gwalior Crime News: Husband-wife duo was running

Gwalior Crime News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में मियां-बीवी की जोड़ी गिरफ्तार
  • युवाओं को बना रहे थे नशे का शिकार,
  • 7 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार,

ग्वालियर: Gwalior Crime News: ग्वालियर में एक “मियां-बीवी” इलाके में युवाओं को गांजा की लत लगा रहे थे। सूचना मिलने के बाद सिरोल पुलिस ने गांजा बेचने वाले पति पत्नी को दबोच लिया। पुलिस ने दम्पति से 7 किलो से ज्यादा गांजा बरामद कर इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

Read More : Jagdalpur Nursing College Controversy: जब तक शिव वापस नहीं आएंगे, खाना नहीं खाएंगे… शिव मंदिर हटाने पर नर्सिंग छात्राओं की भूख हड़ताल के आगे झुकी प्राचार्या, दोबारा हुई प्राण प्रतिष्ठा

Gwalior Crime News: दरअसल सिरोल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरोल, फूटी कॉलोनी, हुरावली इलाकों में युवाओं को तेजी से गांजे की लत लग रही है। इलाके में युवाओं को गांजा उपलब्ध कराने का काम एक मियां बीवी की जोड़ी कर रही है। सूचना के आधार पर पुलिस सिरोल कॉलोनी पहुंची तो वहां राजवीर जाटव के घर के बाहर लोगों का जमघट लगा हुआ था। पुलिस पहुंची तो वहां मौजूद लोग भाग निकले वहीं राजवीर जाटव और उसकी पत्नी सुमन घर के अंदर घुस गए।

Read More : Janjgir Champa News: कीटनाशक दुकान में घुसकर लूट और मारपीट… छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 सदस्य दोषी, कोर्ट से 7-7 साल की सजा

Gwalior Crime News: सिरोल पुलिस ने जब घर के अंदर जाकर तलाशी ली तो वहां से 7 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि राजवीर जाटव और उसकी पत्नी इस इलाके में युवाओं को गांजा बेचने का काम कर रहे थे। सिरोल पुलिस ने राजवीर और उसकी पत्नी सुमन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है अब इनसे गांजा तस्करी और सप्लाई के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Read More : Domestic Gas Cylinder Price: सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, आम जनता को राहत देने के लिए इतने रुपए किया गया कम, जानिए अब कितना देना होगा

Gwalior Crime News: ASP ग्वालियर निरजंन शर्मा ने बताया की ग्वालियर में एक “मियां-बीवी” इलाके में युवाओं को गांजा की लत लगा रहे थे। सूचना मिलने के बाद सिरोल पुलिस ने गांजा बेचने वाले पति पत्नी को दबोच लिया। पुलिस ने दम्पति से 7 किलो से ज्यादा गांजा बरामद कर इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

"ग्वालियर मियां-बीवी गांजा मामला" में कितनी मात्रा में गांजा बरामद हुआ?

पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है।

"ग्वालियर मियां-बीवी गांजा मामला" में कौन-कौन आरोपी हैं?

राजवीर जाटव और उसकी पत्नी सुमन इस मामले में आरोपी बनाए गए हैं।

"ग्वालियर मियां-बीवी गांजा मामला" में कौन-कौन से इलाके प्रभावित हैं?

सिरोल, फूटी कॉलोनी और हुरावली इलाके गांजे की लत से सबसे ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं।

"ग्वालियर मियां-बीवी गांजा मामला" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने आरोपियों को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया और उनसे तस्करी नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।

"ग्वालियर मियां-बीवी गांजा मामला" की जांच कौन कर रहा है?

सिरोल थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, और ASP नीरज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।