Khairagarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में शराबियों की खैर नहीं, नशे में ये काम काम करने पर होगी कड़ी कार्रवाई, अब नियम तोड़ने वालों के लिए बड़ी चेतावनी

Khairagarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में शराबियों की खैर नहीं, नशे में ये काम काम करने पर होगी कड़ी कार्रवाई, नियम तोड़ने वालों के लिए बड़ी चेतावनी

  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 07:39 AM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 07:47 AM IST

Khairagarh News/Image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • खैरागढ़ में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,
  • कानून तोड़ने वालों के लिए बड़ी चेतावनी,
  • बढ़ते अपराध और सड़क हादसों पर लगाम,

खैरागढ़: Khairagarh News: नगर में बढ़ते अपराध और सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए बुधवार की शाम खैरागढ़ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। अचानक शुरू हुई इस मुहिम से पूरे शहर में हलचल मच गई। पुलिस ने अलग-अलग वार्डों में गश्त करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले, धूम्रपान करने वाले, नाबालिग वाहन चालक, शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले, तीन सवारी बाइक सवार और शांति भंग करने वाले लोगों को थाने पहुंचाया।

Read More : प्रदेश के 7832 छात्रों के लिए खुशखबरी! आज सीएम मोहन यादव टॉपर विद्यार्थियों को गिफ्ट करेंगे स्कूटी, इन लड़कियों के खाते में डालेंगे 68 करोड़ रुपए

Khairagarh News: थाने में सभी से अपराध की गंभीरता समझाने के लिए उसी विषय पर निबंध लिखवाया गया। यानी जिसने जैसी गलती की थी, उसी पर उसे लिखना पड़ा कि उसका समाज पर क्या बुरा असर पड़ता है। जिला के.सी.जी.पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर घूमने एवं हल्ला गुल्ला/हुड़दंग करने वाले लगभग 100 लोगों की थाना खैरागढ़ में लाकर चेतावनी देकर परेड कराई गई और नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में निबंध लिखवाकर नशा छोड़ने हेतु विशेष हिदायत दिया गया l सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 25 व्यक्तियों पर भी कोटपा एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

Read More : घुमने निकली नाबालिग के साथ गैंगरेप,16 साल की लड़की को दरिंदों ने बनाया शिकार, छत्तीसगढ़ के इस जिले में हैवानियत की सारी हदें पार

Khairagarh News: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम ने बताया कि इस बार केवल चेतावनी देकर छोड़ा गया है। लेकिन भविष्य में अगर किसी ने वही गलती दोहराई तो सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ एक दिन की नहीं है। आगे भी इस तरह की मुहिम जारी रहेगी ताकि शहर में अपराध और दुर्घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

खैरागढ़ पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य क्या है?

राध और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगाना है।

क्या इस कार्रवाई में केवल चेतावनी दी गई या गिरफ्तारी भी हुई?

– "खैरागढ़ पुलिस कार्रवाई" में ज्यादातर लोगों को चेतावनी दी गई, पर भविष्य में दोहराव पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

कौन-कौन से अपराधों पर यह कार्रवाई की गई?

– "खैरागढ़ पुलिस कार्रवाई" में शराब पीना, नशे में गाड़ी चलाना, नाबालिग वाहन चालक, धूम्रपान और शांति भंग जैसे अपराध शामिल थे।

क्या नाबालिगों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई?

– हाँ, "खैरागढ़ पुलिस कार्रवाई" में नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने वालों को भी शामिल किया गया है।

इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी?

– जी हाँ, "खैरागढ़ पुलिस कार्रवाई" निरंतर जारी रहेगी ताकि अपराध और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।