‘स्कूल के संग खाकी के रंग’, अब स्कूली ज्ञान के साथ कानून की भी पढ़ाई करेंगे छात्र

'स्कूल के संग खाकी के रंग'! 'Khaki colors with school', now students will study law along with school knowledge

  •  
  • Publish Date - September 5, 2021 / 11:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

कोरबा: शहर के छात्र अब अपने स्कूली ज्ञान के साथ कानूनी पाठ भी पढ़ेंगे। ‘स्कूल के संग खाकी के रंग’ नाम से शुरू किये गए इस अभियान में छात्रों को यातायात नियम, नाबालिग अपराध, सामान्य कानूनी अधिकार की जानकारी दी जाएगी। कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने शिक्षक दिवस के मौके पर इस अभिनव पहल की शुरूवात की है। बाल दिवस के मौके पर इसका समापन किया जाएगा।

Read More: मां आंसू न बहाना…लिखकर निजी कंपनी के कर्मचारी ने कर ली खुदकुशी

इस दौरान एसपी ने जिले के शिक्षकों का सम्मान भी किया। एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि बच्चों व शिक्षकों को बीट प्रभारी कानूनी जानकारी देंगे। वहीं कोरबा पुलिस सामान्य ज्ञान, वैदिक ज्ञान और कानूनी ज्ञान से संबंधित एक पुस्तक भी तैयार कर रही है। इसमे तीनो विषयों से संबंधित एक-एक हजार सवाल और उनके उत्तर मौजूद रहेंगे। बाद में छात्रों के बीच एक कॉम्पिटिशन एग्जाम करा उनकी बौद्धिक क्षमता का आंकलन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी के इस पहल को शिक्षकों ने भी काफी सराहा है।

Read More: 160 साल बाद भी पुलिसकर्मियों को सिर्फ 18 रुपए मिलता है साइकिल भत्ता, गुहार लेकर पहुंचे ‘बाबा महाकाल’ के दरबार