Home » Chhattisgarh » Chhattisgarh Food Poisoning Latest News, One child among the 19 sick people lost his life during treatment
Chhattisgarh Food Poisoning: फ़ूड प्वाइजनिंग से बीमार बच्चे ने तोड़ा दम.. छट्ठी में पनीर खाने बाद बिगड़ी थी 19 लोगों की तबीयत..
इस घटना के बाद पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है। यह मामला खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर जागरूकता की जरूरत को दर्शाता है। प्रशासन अब इस घटना की जाँच कर रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
कोंडागांव के मर्दापाल इलाके में सामने आया था फ़ूड प्वाइजनिंग का मामला
19 बीमार लोगों में से एक बच्चे की मौत
बच्चे की मौत के बाद गाँव में पसरा मातम
Chhattisgarh Food Poisoning Latest News: कोंडागांव: जिले के मर्दापाल के हंगवा गाँव में फूड प्वाइजनिंग की गंभीर घटना सामने आई है। छट्ठी भोज में भोजन करने के बाद 19 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। इस घटना में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, जिससे पूरे गाँव में शोक का माहौल है।
बीमार हुए लोगों में से 14 का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जबकि गंभीर रूप से बीमार एक बच्चे को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल से रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
Chhattisgarh Food Poisoning Latest News: बताया जा रहा है कि भोज में सभी लोगों को पनीर परोसा गया था, जिसके बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को देखते हुए तत्काल गाँव में चिकित्सा शिविर लगाया और युद्धस्तर पर बीमार लोगों की जाँच शुरू की। इस घटना के बाद पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है। यह मामला खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर जागरूकता की जरूरत को दर्शाता है। प्रशासन अब इस घटना की जाँच कर रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।